बैकुण्ठपुर में मालगाड़ी के सामने कूदी युवती, हालत गंभीर

बैकुण्ठपुर में मालगाड़ी के सामने कूदी युवती, हालत गंभीर

बैकुण्ठपुर
 
कोरिया जिले के पटना क्षेत्र में बुधवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर गंभीर अवस्था में एक मिली युवती मिली। संभावना जताई जा रही है कि आत्महत्या के मकसद से युवती मालगाड़ी के सामने कूद पड़ी। घटना में उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और एक पैर पूरी तरह कट गया है। घायल युवती को को पटना पुलिस ने जिला अस्पताल बैकुंठपुर में उपचार के लिए दाखिल कराया है।

युवती की अभी पहचान नहीं हुई है। वह अभी अचेत अवस्था में है। उसकी उम्र करीब 25 से 26 वर्ष के बीच बताई जा रही है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 9 बजे पटना थाना अंतर्गत जंगाना के नजदीक रेलवे ट्रैक पर लोगों ने युवती को तड़पते हुए देखा और इसकी सूचना पटना थाना प्रभारी को दी।

सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को जिला अस्पताल बैकुंठपुर में दाखिल कराया। उसकी स्थिति अभी बेहद नाजुक बताई जा रही है। युवती के पास किसी भी तरह का कोई आईडी नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। घटना के पीछे क्या वजह थी, पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है।