बॉक्सिंग वर्ल्ड क्वॉलिफायर्स रद्द होने के बाद भारत को नुकसान
नई दिल्ली
अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) की ओर से तोक्यो ओलिंपिक के लिए मुक्केबाजी के एक वैश्विक क्वॉलिफिकेशन टूर्नमेंट को रद्द करने के बाद इन खेलों में भारत के लिए कोटा हासिल कर चुके 9 खिलाड़ियों की संख्या बढ़ने की संभावना काफी कम है। मुक्केबाजों को जून में पेरिस में एक टूर्नमेंट खेलना था जिससे 53 कोटा स्थानों का निर्धारण होना था। अब ये स्थान 2017 से विश्व रैंकिंग के आधार पर उपमहाद्वीपों में बराबर बांटे जाएंगे।
भारत के लिए अमित पंघाल (52 किग्रा), मनीष कौशिक (63 किग्रा), विकास कृष्णन (69 किग्रा), आशीष कुमार (75 किग्रा), सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक), मैरीकॉम (51 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लोवलिना बोरगोहिन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) ने क्वॉलिफाइ कर लिया है। मौजूदा रैंकिंग में जो खिलाड़ी बेहतर स्थिति में हैं, उन्होंने ही ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ किया है।

bhavtarini.com@gmail.com 
