प्रो कबड्डी लीग: दिल्ली के दबंगों ने जयपुर को 48-35 से पीटा
नयी दिल्ली
दबंग दिल्ली के कोच कृष्ण कुमार हुड्डा ने दावा किया था कि उनकी टीम प्रो कबड्डी लीग के छठे सत्र में दिल्ली चरण के अपने सभी छह मैच जीतेगी और दिल्ली ने इसकी शुरुआत जयपुर पिंक पैंथर्स को शुक्रवार को 48-35 की जीत के साथ कर दी। प्रो कबड्डी लीग का दिल्ली चरण यहां त्यागराज स्टेडियम में शुरू हुआ और मेजबान टीम ने अपने घरेलू चरण की शानदार शुरुआत की। दिल्ली की जोन ए में 14 मैचों में यह छठी जीत है और उसके 39 अंक हो गए लेकिन वह चौथे स्थान पर बरकरार है। दूसरी तरफ इस जोन की फिसड्डी टीम जयपुर को 13 मैचों में नौंवीं हार का सामना करना पड़ा और वह 20 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।
टीम के कोच हुड्डा और कप्तान जोगिंदर नरवाल ने मैच की पूर्वसंध्या पर वादा किया था कि उनके खिलाड़ी गलतियां करने से बचेंगे और दिल्ली के दबंगों ने यह कर दिखाया। दिल्ली ने आधे समय तक 29-11 की बढ़त बना कर मैच पर अपनी पकड़ बना ली थी। दिल्ली की जीत में तीन खिलाड़ी स्टार रहे। मेराज शेख ने 15, नवीन कुमार ने 9 और चंद्रन रणजीत ने 9 अंक जुटाकर जयपुर को ध्वस्त कर दिया। इन तीन खिलाडियों ने ही 33 अंक जुटाए। मेराज ने 18 रेड में 15 अंक निकाले। जयपुर की तरफ से अकेले दीपक हुड्डा ने 25 रेड में 20 अंक बटोर कर संघर्ष करने की कोशिश की लेकिन उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाया। दीपक के बाद जयपुर की तरफ से अजिंक्या पवार ने छह अंक बनाये। दोनों टीमों के रेडर ने कमाल का प्रदर्शन किया। दिल्ली ने रेड से 31 और जयपुर ने 29 अंक जुटाए जबकि डिफेंस से दिल्ली ने 9 और जयपुर ने मात्र 4 अंक लिए। दिल्ली को आलआउट से 6 अंक भी मिले।