मंदिर पर SC में होगी देर तो आएगा बिल: रामदेव

मंदिर पर SC में होगी देर तो आएगा बिल: रामदेव

लखनऊ 
2019 के आम चुनावों की दस्तक से महज कुछ महीने पहले अयोध्या विवाद एक बार फिर तूल पकड़ता दिख रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी नेताओं की बयानबाजी के बीच अब बाबा रामदेव ने बड़ा बयान दिया है। बाबा रामदेव ने कहा है कि संतों/राम भक्तों ने संकल्प किया है कि राम मंदिर में अब और देर नहीं। उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है कि इसी वर्ष शुभ समाचार देश को मिलेगा। उधर, राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष राम विलास वेदांती ने ऐलान किया है कि अयोध्या में दिसंबर में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने दावा किया है कि अध्यादेश से नहीं बल्कि आपसी सहमति से ऐसा होगा। हालांकि यूपी के डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अलग ही सुर में बात करते नजर आ रहे हैं।  

राम मंदिर के मसले पर बोलते हुए रामदेव ने कहा, 'यदि न्यायालय के निर्णय में देर हुई तो संसद में जरूर इसका बिल आएगा, आना ही चाहिए। रामजन्मभूमि पर राम मंदिर नहीं बनेगा तो किसका बनेगा? संतों/राम भक्तों ने संकल्प किया अब राम मंदिर में और देर नहीं। मुझे लगता है कि इस वर्ष शुभ समाचार देश को मिलेगा।' बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद की सुनवाई टलने के बाद इस मसले पर राजनीति तेज हो गई है। संघ प्रमुख ने पिछले दिनों मोदी सरकार को राम मंदिर पर अध्यादेश पर भी विचार करने को कहा था। 

हालांकि संघ ने साफ कर दिया है कि यह सरकार के ऊपर है कि क्या फैसला लेती है, लेकिन जरूरत पड़ने पर 1992 जैसा आंदोलन भी करने की बात कही गई है। उधर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बयान दिया है कि अयोध्या पर दिवाली तक खुशखबरी देंगे। माना जा रहा है कि वह सरयू तट पर राम की भव्य मूर्ति बनाने का ऐलान कर सकते हैं। इससे पहले संघ विचारक और राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए प्राइवेट मेंबर बिल लाने की बात कह चुके हैं। 

इसी बीच राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष वेदांती का बयान भी सामने आ गया है। वेदांती ने कहा है कि आपसी सहमति से अयोध्या में दिसंबर से मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मस्जिद लखनऊ में बनाई जाएगी। बीजेपी के पूर्व सांसद वेदांती राम मंदिर को लेकर अक्सर बयानबाजी करते रहते हैं। वेदांती इससे पहले भी कह चुके हैं कि कोर्ट का आदेश नहीं आया तो भी अयोध्या में मंदिर ही बनेगा।