मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 162 अंक चढ़ा

मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 162 अंक चढ़ा

 
 कारोबार के पहले दिन और साल के अंतिम दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 162.47 अंक और निफ्टी 41.15 अंक की मजबूती के साथ क्रमशः 36,239.19 और 10,820.95 अंकों पर खुले।

इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार में अच्छी खरीददारी देखने को मिली। बैंकिंग और फार्मा स्टॉक्स में खरीददारी के चलते सेंसेक्स 269 अंक मजबूत होकर 36076 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 79 अंकों की बढ़त के साथ 10860 के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले रुपए में मजबूती से भी मार्केट को खासा सपोर्ट मिला। 

टॉप गेनर
टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, वेदान्त, भारती एयरटेल 

टॉप लूजर
बीपीसीएल, ओएनजीसी, एचपीसीएल, एनटीपीसी, आईओसी 

ज्यादातर एशियाई बाजार बंद, SGX निफ्टी 45 अंक ऊपर
ज्यादातर एशियाई बाजार आज बंद हैं। हालांकि एसजीएक्स निफ्टी आज करीब 60 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। उधर शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। शुक्रवार को तेज उतार-चढ़ाव के बाद डाओ जोंस 76 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं, ब्रेंट क्रूड 52 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। 

इस बीच  यूएस प्रेसीडेंट ट्रंप ने ट्वीट किया है कि ट्रेड वॉर पर बात आगे बढ़ी है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ लंबी और अच्छी बात हुई। ट्रेड डील पर बात बन रही है। अगर सब सही रहा तो सभी विवादित मुद्दों पर सहमति बन जाएगी।

आज के कारोबार में कई अहम एशियाई बाजारों में बंदी है। जापान का बाजार निक्केई भी आज बंद है। वहीं, हैंग सेंग 324.32 अंक यानि करीब 1.2 फीसदी की मजबूती के साथ 25828.52 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 44 अंक यानि 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 10965 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।