मतगणना कार्य के लिए माइक्रो आर्ब्जवर का किया गया रेण्डमाईजेशन

बेमेतरा
विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत मतगणना कार्य के लिए 60 अधिकारियों को माइक्रो आब्जर्वर के रूप में ड्यूटी लगाई जा रही है। जो भारत सरकार के विभिन्न विभागों मंे कार्यरत है। जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे की उपस्थिति में आज यहां माइक्रो आर्ब्जवर एवं गणना सुपरवाईजर तथा गणना सहायक का रेण्डमाईजेशन किया गया। जिला स्तर के राजपत्रित संवर्ग के अधिकारी है।  इस अवसर पर ए.डी.एम. एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.एस. मंडावी, अपर कलेक्टर एस. आर. महिलांग, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. एस. आलोक भी उपस्थित थे। आज बुधवार को किए गए रेण्डमाईजेशन मंे मतगणना कार्य के लिए चयन किया गया है। विधानसभा क्षेत्र अभी अलाट नहीं हुआ है। कलेक्टर ने बताया कि माइक्रो आब्जर्वर का 04 दिसम्बर को अपरान्ह दो बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रशिक्षण आयोजित होगा। द्वितीय प्रशिक्षण 10 दिसम्बर को प्रस्तावित है।

बेमेतरा 28 नवम्बर 2018 - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत मतगणना कार्य के सुचारू कार्य सम्पादन हेतु अधिकारियों को उनके दायित्व सौंपा गया है। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक 11 दिसम्बर 2018 को सवेरे 8 बजे से मतों की गिनती होगी। इनमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा एच.आर. मनहर को संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था। 

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक को मतगणना हेतु (राजपत्रित एवं अभियंताओं का चयन कर) दल का गठन, रेण्डमाईजेशन की तैयारी एवं रेण्डमाइजेशनवार आदेश जारी करना, प्रशिक्षण की तैयारी, प्रेक्षक हेतु आवश्यक तैयारी एवं रिपोर्ट, रिटर्निंग ऑफिसर (सर्व) को विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना अधिकारी/कर्मचारी का पहचान पत्र जारी करना, मतगणना अभिकर्ता का पहचान पत्र जारी करना, अपर कलेक्टर एस. आर. महिलांग को माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति एवं उनका प्रशिक्षण, परिचय पत्र तैयार करवाना, जिला खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा को मतगणना हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों एवं प्रेस मीडिया ग्रुप की संख्यानुसार पेयजल, चाय-नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग बेमेतरा एम.आर जाटव को मतगणना हेतु टेबल-कुर्सी की व्यवस्था, बेरिकेटिंग (100 मीटर का चिन्हांकन कर) एवं फेनसिंग की व्यवस्था करना, मीडिया रूम तैयार कर आवश्यक व्यवस्था, वीवीपैट पर्ची की गणना हेतु कक्ष निर्माण एवं पीजन होल की व्यवस्था करना, मोबाईल रखने हेतु कक्ष बनाना, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग परीक्षित चौधरी को मतगणना हेतु टेबल अनुसार कन्ट्रोल युनिट चार्ट तैयार करना, पेयजल व्यवस्था, जिला शिक्षा अधिकारी जी. आर. चन्द्राकर को मतगणना हेतु आवश्यक कम्प्यूटर, प्रिंटर, फैक्स, फोटोकॉपी मशीन एवं आपरेटर का आंकलन अनुसार व्यवस्था, प्रेस एवं मीडिया कक्ष पर कम्प्यूटर, पिं्रटर, फैक्स एवं आपरेटर की व्यवस्था, रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष हेतु व्हाईट बोर्ड, मार्कर एवं लिखने हेतु कर्मचारी की ड्यूटी, पूछताछ एवं उद्घोषणा हेतु आवश्यक कर्मचारी की व्यवस्था, सहायक संचालक जनसंपर्क बेमेतरा सी.एल. लोन्हारे को मोबाईल कक्ष हेतु प्रभारी अधिकारी एवं आवश्यक कर्मचारी के साथ व्यवस्था, निर्वाचन पुस्तिका तैयार करने हेतु आवश्यक सामग्रियों का संग्रहण, समस्त मीडिया प्रतिनिधियों के मोबाईल सुरक्षित रखवाना एवं समय पर मीडिया को जानकारी उपलब्ध कराना, डिप्टी कलेक्टर बी.आर. ध्रुव को डाक विभाग की सहायता से मतपत्र गणना स्थल तक ले जाना, वीवीपैट पर्ची गणना हेतु व्यवस्था, डिप्टी कलेक्टर शिल्ली थॉमस को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ड्यूटी, कार्यालयीन एवं अन्य व्यवस्था में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को प्रवेश पत्र जारी करना, डी.आई.ओ. रोहित चन्द्रवंशी को रेण्डमाईजेशन की तैयारी एवं व्यवस्था, मतगणना दिवस हेतु आवश्यक डाटा संग्रहण, रिपोर्ट हेतु आवश्यक प्रपत्रों को तैयार करना, सहायक प्रोग्रामर/डाटाएण्ट्री आपरेटरों की आवश्यक व्यवस्था, अंतिम परिणाम तैयार करने हेतु एआरओ कक्ष में परिणाम तैयार करवाना, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद बेमेतरा मोहेन्द्र साहू को मतगणना स्थल पर आवश्यक साफ-सफाई करवाना, मतगणना स्थल पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करना, मतगणना स्थल पर टैंकर में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति करवाना, कार्यपालन यंत्री छ.ग.रा.वि.वि.क.मर्या. बेमेतरा जे.एस. चौधरी को मतगणना स्थल पर मतगणना दिवस को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करवाना व जनरेटर की व्यवस्था करना, सिविल सर्जन स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा डॉ. शैलेन्द्र कुमार पाल को मतगणना स्थल पर आवश्यक मेडिसीन के साथ मेडिकल टीम की व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा गया है। सभी कार्यों के लिए अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेमेतरा डी.एन. कश्यप नोडल अधिकारी होंगे।