जोगी-माया गठबंधन को बड़ा झटका, खरसिया प्रत्याशी ने छोड़ा मैदान
रायपुर
छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और मायावती की पार्टी बसपा के गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. खरसिया से बसपा प्रत्याशी विजय जायसवाल ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. कांग्रेस प्रत्याशी उमेश पटेल के समर्थन में चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा विजय जयसवाल ने की है. इसको गठबंधन सहित बसपा को प्रदेश में बड़ा झटका माना जाना रहा है.
इसके अलावा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के युवा विंग के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संदीप यदु को निष्कासित कर दिया गया है. संदीप यदु को तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया गया है. पार्टी विरोधी काम करने के कारण कार्रवाई की गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दानिश रफीक ने निष्कासन का आदेश जारी किया गया है. इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर है.