मवेशियों से भरा ट्रक दुर्घटना ग्रस्त, दो पर कार्रवाई
मंडला
थाना मोतीनाला के अंतर्गत मवेशी का परिवहन करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध पशुक्रुरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की ट्रक क्रमांक सीजी 4 जेसी 8875 में कुछ लोगों द्वारा मवेशियों को अवैध रुप से क्रुरतापूर्वक भर कर रायपुर की ओर से जबलपुर की तरफ जाया जा रहा है। थाना प्रभारी मोतीनाला द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा थाना प्रभारी मोतीनाला को तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी मोतीनाला निरीक्षक अमृत तिग्गा द्वारा अपनी टीम के साथ कार्यवाही करते हुए मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर नाकांबदी कर चेकिंग शुरू की। इस दौरान ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 8875 को रोका गया तो ट्रक चालक द्वारा ट्रक को भगाने का प्रयास करते हुए लापरवाही पूर्वक गाड़ी को चलाकर भागने का प्रयास किया गया। जिससे ट्रक सड़क से उतरकर गड्डे में चला गया। पुलिस द्वारा ट्रक चालक को पकड़कर ट्रक को चेक करने पर उसमें 10 भैंसे तथा 5 पाड़े कुल 15 नग मवेशियों को कु्ररतापूर्वक तरीके से ठूंस ठूंस कर भरा गया था। ट्रक चालक अरुण ठाकुर और उसके सहायक रुपेश नाथ से मवेशियों के परिवहन के संबंध में जानकारी ली गई। लेकिन अनुमति या दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके।
जिसपर थाना मोतीनाला पुलिस द्वारा उक्त ट्रक को जप्त कर उसमें भरे 15 नग मवेशियों को बरामद करते हुए दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 279 भादवि 11 पशुओं के प्रति क्रुरता निवारण अधिनियम एवं धारा 66, 192 मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी मोतीनाला निरीक्षक अमृत तिग्गा, सउनि धनराज नंदा, आरक्षक मधूरसिंह धुर्वे, आशीष मरकाम, रमेश धुर्वे आदि का सहयोग रहा।