युवा मोर्चा जनहितैषी योजनाओं के बंद होने से करेगा कमलनाथ सरकार का विरोध

युवा मोर्चा जनहितैषी योजनाओं के बंद होने से करेगा कमलनाथ सरकार का विरोध

जबलपुर
अपनी सरकार के माध्यम से चलार्इं गर्इं विभिन्न जनहितैषी योजनाओं के बंद होने से भाजपा गुस्से में है। मुख्यमंत्री कमलनाथ शिवराज सरकार की विभिन्न योजनाओं को एक-एक कर बंद कर रहे हैं। भाजपा ने इसका कड़ा विरोध करने का निर्णय लिया है। इसका प्रतिकार करने भाजयुमो को आगे किया गया है। युवा मोर्चा प्रभावी तरीके से इसका विरोध करने की तैयारी कर रहा है।

भाजपा की भृकुटि जिन योजनाओं के बंद होने पर तनी है, उनमें तीर्थ दर्शन योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, दीनदयाल कार्ड सुविधा सहित स्वरोजगार योजना प्रमुख है। भाजपा का कहना है कि इन योजनाओं का सीधा लाभ गरीब जनता को मिलता था। इसके माध्यम से पीड़ित मानवता की सेवा भी होती थी, लेकिन प्रदेश में सत्ता बदलते ही ये योजनाएं बंद हो गर्इं हैं। योजनाएं बंद होने से जनता में भी गुस्सा है। भाजपा की नजर इसी जनाक्रोश पर है।

इसी तरह युवाओं को लाभ देने वाली योजनाएं भी बंद की गर्इं हैं। भाजपा अपने खास यूथ वोट बैंक को साधने इसी पर ज्यादा फोकस कर रही है। मेधावी छात्रों को दिए जाने वाले सारे लाभ बंद कर दिए गए हैं। वहीं शिवराज की लोकप्रिय योजना युवा स्वरोजगार के बंद होने से भी युवा निराश हैं। भाजपा का मानना है कि कमलनाथ सरकार मुख्यमंत्री विवाह/निकाह योजना को छोड़ सारी योजनाएं एक-एक कर बंद करने जा रही है।

भाजयुमो इस मुद्दे पर आगामी 2 जुलाई को एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहा है। इसमें सदस्यता अभियान के साथ ही आगामी आंदोलन पर चर्चा की जाएगी। बैठक में भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सभी जिलाध्यक्ष, सभी महामंत्री आदि उपस्थित रहेंगे। बैठक में सदस्यता अभियान के साथ ही आगामी कार्यक्रमों पर विमर्श किया जाएगा।