माफियाओं से साठगांठ रखने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करें DGP
पटना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर 20 दिन में दूसरी बार समीक्षा बैठक की. आला अधिकारियों के साथ इस मीटिंग में उन्होंने सख्त लहजे में निर्देश दिया कि हर हाल में कानून का पालन किया जाए और अपराध पर कंट्रोल के लिए हर सम्भव कदम उठाए जाएं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर SP और DSP अपने थानाध्यक्षो पर नकेल नहीं कस सकते हैं तो वैसे SP और DSP को साइड लाइन कर दिया जाए.
सीएम ने अपराध रोकने में नाकाम और माफियाओं से साठगांठ रखने वाले अधिकारियों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करने को लेकर DGP को निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर थाने में स्टेशन डायरी को दुरुस्त किया जाए.
नीतीश कुमार ने निर्देश दिए कि अपराध नियंत्रण के लिए गश्ती वाहन में GPS लगाए जाएं और गश्त की संख्या भी बढ़ाई जाए. उन्होंने कहा कि भूमि विवाद को कड़ाई से पालन किया जाए स्पेशल ब्रांच को मजबूत किया जाए.
सीएम ने डीजीपी को निर्देश दिया कि हर थाने में लैंड लाइन फोन होना चाहिए. इससे साथ ही हर थाने में महिला पुलिस के लिए शौचालय जैसी चीजों की व्यवस्था हर हाल में पूरी की जाए. गौरतलब है कि पटना में संवाद कक्ष में हुई मीटिंग में मुख्य सचिव और डीजीपी के अलावा पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे.