माफी मांगने के बजाए राहुल गांधी खुद को पीड़ित बता रहे : सुशील मोदी

माफी मांगने के बजाए राहुल गांधी खुद को पीड़ित बता रहे : सुशील मोदी

पटना
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मानहानि के मामले में माफी मांगने के बजाए राहुल गांधी खुद को पीड़ित दिखाने के लिए भाजपा पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने जनता को गुमराह कर लोकसभा का चुनाव जीतने की कोशिश में सारी मर्यादाओं को तोड़ते हुए न केवल ईमानदार प्रधानमंत्री को चोर कहा, बल्कि मोदी सरनेम वाले लाखों लोगों को चोर बताया था। इसलिए उन्हें कोर्ट में पेश होना पड़ा।

राजद पर वार करते हुए उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जो दल लोकतंत्र की बात बड़े जोर से बोलता है, उसे यह भी बताना चाहिए कि स्थापना के बाद से 23 साल तक उसने एक ही व्यक्ति को राष्ट्रीय अध्यक्ष क्यों बनाये रखा? राष्ट्रीय अध्यक्ष के सजायाफ्ता होने, जेल जाने और गंभीर रूप से बीमार होने के बाद भी न उन्हें हटाया गया, न उनके परिवार के बाहर से नया नेतृत्व उभरने दिया गया।

लाठी में तेल पिलाने, जाति-धर्म के नाम पर जोड़-तोड़ करने और बेनामी सम्पत्ति से जुटाये पैसे चुनाव में झोंक कर भी जो लोग ईमानदार मतदाताओं को खरीद नहीं पाये, वे अपनी महापराजय स्वीकार करने के बजाय वोटर को बिकाऊ और कार्यकर्ताओं को लालची बता रहे हैं।