मोदीराज में सेंसेक्‍स 15,000 अंक मजबूत, बजट से पहले देखें बाजार की चाल

मोदीराज में सेंसेक्‍स 15,000 अंक मजबूत, बजट से पहले देखें बाजार की चाल

नई दिल्‍ली

देश का आम बजट 5 जुलाई को वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. इस बजट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ने की उम्‍मीद है. दरअसल, निवेशकों को इस बात की उम्‍मीद है कि सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के पहले आम बजट में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की चिंता पर जोर देगी. इसी उम्‍मीद में बजट से एक दिन पहले गुरुवार को बाजार ने रफ्तार पकड़ ली. लेकिन आज हम इस रिपोर्ट में साल 2014 में मोदी सरकार के सत्‍ता में आने के बाद से अब तक के शेयर बाजार की चाल के बारे में जानकारी देंगे.  

16 मई 2014

साल 2014 की मई में जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत हुई थी तो शेयर मार्केट ने इसका उसी तरह से जबरदस्त स्वागत किया था. 16 मई, 2014 को 16वीं लोकसभा के लिए चुनाव नतीजे आने के बाद सेंसेक्स 25,000 के स्तर को पार कर गया था. हालांकि कारोबार के अंत में भारी बिकवाली के बाद 24,121.74 पर बंद हो गया था. इस दिन कारोबार के अंत में निवेशकों की पूंजी में 1 लाख करोड़ का जबरदस्त इजाफा हुआ था.

23 मई 2019

बीते 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे. इन नतीजों में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को ऐतिहासिक जीत मिली. इस जीत का बाजार ने भी स्‍वागत किया. 23 मई को कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स ऐतिहासिक ऊंचाई 40,124.96 पर जा पहुंचा और निफ्टी 12,000 के जादुई आंकड़े को पार कर गया. हालांकि दोपहर बाद बिकवाली की वजह से बाजार में गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 298.82 अंक घटकर 38,811.39 अंक पर और निफ्टी 80.85 अंक गिरकर 11,657.05 अंक पर बंद हुआ. अगर इन 5 सालों में सेंसेक्‍स की तुलना करें तो यह 15000 अंक तक मजबूत हुआ है.

सरकार का पहला बजट और बाजार

मोदी सरकार ने पहला आम बजट 10 जुलाई 2014 को पेश किया था. सरकार के इस पहले बजट सप्‍ताह में निवेशक सहमे से दिखे थे. इसका नतीजा ये हुआ कि 7, 8 और 9 जुलाई को सेंसेक्‍स में 700 अंकों तक की गिरावट दर्ज की गई. बजट के दिन सेंसेक्‍स का आंकड़ा लुढ़क कर 25,370 के स्‍तर पर कारोबार करने लगा. अहम बात यह है कि गिरावट का यह सिलसिला 11 जुलाई को भी जारी रहा.


मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट हफ्ते की बात करें तो उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालांकि कारोबार के अंत में बाजार लगातार तीन दिन तेजी के साथ बंद हुआ है. सोमवार को सेंसेक्‍स 291.86 अंकों की तेजी के साथ 39 हजार 686 के स्‍तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 76.75 अंकों की तेजी के साथ 11 हजार 865.60 पर रहा.

इसी तरह मंगलवार को सेंसेक्स 129.98 अंकों की तेजी के साथ 39,816.48 पर और निफ्टी 44.70 अंकों की तेजी के साथ 11,910.30 पर बंद हुआ. जबकि सेंसेक्स बुधवार को 22.77 अंकों यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 39,839.25 पर बंद हुआ.  निफ्टी भी 6.45 अंकों यानी 0.05 फीसदी बढ़त के साथ 1,916.75 पर बंद हुआ. इसके अलावा गुरुवार को सेंसेक्‍स 69 अंक मजबूत होकर 39 हजार 908 अंक पर बंद हुआ.

14 साल में बाजार की चाल

अगर बीते 14 साल में सेंसेक्‍स की बात करें तो करीब 33 हजार अंक मजबूत हुआ है. दरअसल, साल 2005 के जून महीने में सेंसेक्‍स 7200 अंक के स्‍तर पर था जो अब 40 हजार के लेवल पर है. जाहिर सी बात है कि इन 14 सालों में सेंसेक्‍स 33 हजार अंक मजबूत हुआ है.