'राल्फ ब्रेक द इंटरनेट' का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात : गैल गैडोट

लॉस एंजेलिस
अभिनेत्री गैल गैडोट खुश हैं कि उनकी एनिमेटिड फिल्म 'राल्फ ब्रेक द इंटरनेट' को गोल्डन ग्लोब में नॉमिनेट किया गया है। 'राल्फ ब्रेक द इंटरनेट' को सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फिल्म श्रेणी में नामांकन मिला है। 'राल्फ ब्रेक द इंटरनेट', 'वेक-इट राल्फ' का सीक्वल है।
गैडोट ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया, "बकेट लिस्ट से एक कामना पूरी हुई। डिज्नी फिल्म में एक म्यूजिकल नंबर का हिस्सा बनी।"
उन्होंने कहा, "यह सुनकर बहुत खुश हूं कि यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुई है। इस फिल्म का हिस्सा बनकर सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं।" यह फिल्म भारत में 23 नवंबर को रिलीज हुई थी। 76वें वार्षिक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स का आयोजन छह जनवरो को होगा।