रेस्टोरेंट बिजनेस में किस्मत आजमाएंगी कंगना

एक्ट्रेस कंगना रनोट मनाली में अपना पहला कैफे और रेस्टोरेंट बनाने जा रही हैं। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए कंगना ने मनाली में जमीन भी खरीद ली है। इस बात की जानकारी कंगना ने खुद मंगलवार को सोशल मीडिया पर लोकेशन से अपनी कुछ फोटोज शेयर कर फैंस को दी है। उन्होंने इस सपने में उनका साथ देने के लिए अपनी टीम को शुक्रिया भी कहा है।
मनाली में अपना पहला कैफे और रेस्टोरेंट बनाने जा रही हूं
कंगना ने लोकेशन से अपनी कुछ फोटोज शेयर कर लिखा, मैं आप लोगों के साथ अपने नए वेंचर और सपने को शेयर कर रही हूं। जो हमें और भी करीब लाएगा। फिल्मों के अलावा मेरा दूसरा सबसे बड़ा पैशन फूड है। एफएनबी इंडस्ट्री में बेबी स्टेप्स ले लिए हैं। मनाली में मैं अपना पहला कैफे और रेस्टोरेंट बनाने जा रही हूं। मेरे इस सपने में मेरा साथ देने के लिए मेरी इस शानदार टीम का धन्यवाद। कंगना फोटोज में लोकेशन पर अपनी टीम के साथ बात करते दिखाई दे रही हैं। फोटोज में उनकी बहन रंगोली और मनाली की खूबसूरत वादियां भी नजर आ रही हैं। कंगना हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ के मध्यप्रदेश शेड्यूल की शूटिंग खत्म कर अपने घर मनाली पहुंची हैं। रजनीश घई के निर्देशन में बन रही ‘धाकड़’ इसी साल 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।