लॉक डाउन : शराब दुकानें बंद, इसलिए दूसरे ठिकानों से अवैध रूप से शराब की बिक्री

ग्वालियर
कोरोना महामारी से बचाव और रोकथाम के लिए देशभर में लॉक डाउन लागू है। इसके तहत मप्र शासन वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा 3 मई तक शराब दुकानें बंद करा दी हैं। वावजूद इसके सोम ग्रुप कंपनी के कारिंदे हरकत से बाज नहीं आ रहे। अपने एजेंटों के जरिए शिवपुरी में अलग-अलग ठिकानों से अवैध तरीके से देशी व अंग्रेजी शराब की बिक्री कराई जा रही है। आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस की सांठगांठ से शासन के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं।
बता दें कि लॉक डाउन की बजह से प्रदेशभर में शराब दुकानें पिछले एक माह से बंद हैं। इसका फायदा सोम ग्रुप कंपनी और उसके पार्टनर उठा रहे हैं। इस साल सोम ग्रुप ग्वालियर जिले से बाहर हो चुका है,इसलिए उसने शिवपुरी की शराब दुकानें महंगी बोली लगाकर ले ली हैं। चूंकि अभी लायसेंस दुकानें बंद हैं,इसलिए अधिकृत रूप से शराब नहीं बिक पा रही। यही बजह है कि अवैध तरीके से सोम ग्रुप कंपनी के कारिंदों द्वारा शिवपुरी व आस-पास के क्षेत्र में गुपचुप तरीके से देशी व विदेशी शराब अपने एजेंटों के माध्यम से बिकवाई जा रही।
सूत्रों के अनुसार महंगे दामों में शराब की बिक्री कराकर लॉक डाउन में अनुचित लाभ तो कमाया ही जा रहा,वहीं पिछले साल का स्टॉक भी खप रही। ग्वालियर सहित अन्य जगहों पर सोम ग्रुप ने अपनी ब्रांड की शराब के जो अवैध गोदाम बना रखे थे,वहां से सेटिंग से स्टॉक को शिवपुरी में ले जाकर बिक्री कराई जा रही। सोम ग्रुप की इस हरकत के बारे में सब पता होने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं।