लोरमी सामान्य सीट में त्रिकोणीय मुकाबला, प्रचार-प्रसार में जुटे प्रत्याशी
मुंगेली
छत्तीसगढ़ में मुंगेली जिले की लोरमी विधानसभा का चुनाव बेहद रोचक हो गया है. आगामी 20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए लोगों के बीच गांव-गांव और घर-घर वोट मांगने के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी जुट गए हैं. लोरमी सामान्य सीट में हमेशा कांग्रेस-बीजेपी में सीधी टक्कर होती रही है, लेकिन इस बार के चुनाव में जोगी कांग्रेस की मौजूदगी से त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बन गई है.
1 लाख 97 हजार मतदाता वाले इस सीट पर कुल 18 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी ने वर्तमान विधायक तोखन साहू पर एक बार फिर अपना भरोसा जताया है. बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू लगातार मतदाताओं के बीच विकास कार्यों को लेकर जा रहे हैं. साथ ही अपनी जीत के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.
वहीं तोखन साहू जोगी कांग्रेस को कमजोर मानते हुए कांग्रेस को ही अपना प्रतिद्वंदी बता रहे हैं. इधर, कांग्रेस ने ने युवा चेहरे शत्रुहन सोनू चंद्राकर को अपना प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि शत्रुहन चंद्राकर वर्तमान में जिला पंचायत मुंगेली के उपाध्यक्ष भी हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस के युवा प्रत्याशी शत्रुहन को युवाओं का समर्थन भी मिल रहा है.
कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुहन ने बीजेपी की रमन सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने का भरोसा जताया है. साथ ही कांग्रेस की सरकार बनने पर 2500 रुपए समर्थन मूल्य में धान खरीदी, किसानों का कर्जा माफ और बिजली बिल आधा करने का दावा किया है. अपनी इन्हीं घोषणाओं के दम पर वे जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं.
वहीं लोरमी विधानसभा का चुनावी समर जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी धर्मजीत सिंह के कारण त्रिकोणीय मुकाबले में पहुंच गया है. जोगी कांग्रेस प्रत्याशी धर्मजीत सिंह 3 बार कांग्रेस से लोरमी के विधायक रह चुके हैं. इस बार जोगी कांग्रेस से धर्मजीत मैदान में हैं. धर्मजीत सिंह पिछला चुनाव बीजेपी के तोखन साहू से हार गए थे. वहीं नए छाप और नई पार्टी के साथ लोरमी इलाके में अपनी दमदार मौजूदगी का एहसास कांग्रेस और बीजेपी दोनों को करा चुके हैं. इससे कांग्रेस-बीजेपी की नींद उड़ी हुई है.