भाटापारा में भाजपा नेता मुरारी मिश्रा ने दिखाए बगावती तेवर, निर्दलीय भरा नामांकन

भाटापारा में भाजपा नेता मुरारी मिश्रा ने दिखाए बगावती तेवर, निर्दलीय भरा नामांकन

भाटापारा
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. इसके तहत बलौदाबाजार के भाटापारा विधानसभा सीट से पूर्व जिला पंचायत सदस्य व भाजपा कार्यकर्ता मुरारी मिश्रा के बगावती तेवर नजर आ रहे हैं. टिकट नहीं मिलने से नाराज मुरारी ने निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके बाद से चर्चाओं का दौर जारी है.

भाटापारा विधानसभा मे वर्तमान भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि आज भाटापारा के भाजपा कार्यकर्ता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी मिश्रा ने निर्दलीय रूप मे कलेक्टर जिला निर्वाचन दफ्तर पहुंचकर विशाल रैली के साथ नामांकन दाखिल कर दिया. बगावती तेवर लिये मुरारी मिश्रा ने कहा कि पढ़े लिखे व अच्छे कार्यकर्ता की भाजपा मे इज्जत नहीं है. इसलिये वे भाजपा छोड़कर निर्दलीय रूप में भाटापारा विधानसभा से नामांकन भर रहे हैं. जनता उनके साथ है.