‘‘ विषरक्तता के सिद्धांत’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

नारायणपुर
प्रथम प्राकृतिक चिकित्सा दिवस 2018 के अवसर पर आज राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान पुणे के सौजन्य से श्री महावीर प्राकृतिक योग एवं चिकित्सा महाविद्यालय भिलाई व इंडियन नेचरोपैथी योग ग्रेजुएट मेडिकल ऐसासिएशन छ.ग. इकाई, स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में ‘‘ विषरक्तता के सिद्धांत’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में किया गया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक श्री आरपी मिरे ने प्राकृतिक जीवन शैली के जानकारी देते हुए स्वस्थ जीवन के लिए प्राकृतिक जीवन शैली अपनाने की बात कही। वहीं आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्येन्द्र नाग ने पंच महाभूत चिकित्सा पद्धति की जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ लेकेश्वर साहू ने विषरक्तता के सिद्धांत के बारे में बताया कि शरीर में किस तरह से विष या अनुपयोगी पदार्थ जमा हो जाते हैं, जिससे बीमारियां पैदा होती है। डॉ साहू ने शरीर से विष को निकालने के उपायों एवं प्राकृतिक चिकित्सा के सिद्धांतों की जानकारी दी। 

कार्यक्रम के अंत में स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एसआर कुंजाम ने सभी से निरोगी जीवन के लिए योग एवं प्राणायाम को अपनाने का आव्ह्ान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला आयुष अधिकारी डॉ आरपी शर्मा, प्राध्यापक श्री चांडक, प्राध्यापक श्री पटेल, डॉ प्रशांत गिरी, डॉ यखिलेश्वरी ठाकुर एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।