दो दिन बाद होश में आते ही छात्रा बोली- जहर देकर मुझे मारना चाहते हैं दो युवक

बिलासपुर
जिले के पेंड्रा के माधव राव सप्रे कॉलेज की एक छात्रा के साथ दर्दनाक हादसे की घटना सामने आई है। दरअसल दो युवकों ने छात्रा को जहर पिलाकर मारने की कोशिश की है। जहर पीने के बाद छात्रा बेहोश हो गई, जिसे राहगिरों ने अस्पताल पहुंचाया। छात्रा को दो दिन बाद होश आया तो उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी। बहरहाल पुलिस पीड़िता के बयान के आधार पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गौरेला के माधव राव सप्रे कॉलेज में बीए फाइनल ईयर में पढ़ने वाली एक छात्रा को बीते दिनों दो युवकों ने जहर पिलाकर मारने की कोशिश की। जहर पिलाने के बाद दोनों युवक छात्रा को छोड़कर फरार हो गए। बदहवास हालत में छात्रा कॉलेज परिसर में पड़ी रही, राहगिरों ने उसे देखकर अस्पताल पहुंचाया। दो दिन बाद होश में आने पर छात्रा ने बताया कि युवकों ने मुझे जहर देकर मारने की कोशिश की है।