शक्की मिज़ाज का है पार्टनर तो ऐसे समझाएं, बना रहेगा विश्वास
शक रिश्ते को खोखला कर देता है. रिश्ता कितना भी मजबूत क्यों न हो अगर शक की दीवार खड़ी हो गई तो उसे कोई भी नहीं गिरा सकता. क्या आपके रिश्ते में ये दीवार खड़ी हो गई, आपका पार्टनर बात-बात पर आप पर शक करता है, आप कहां है कहां नहीं पूछता है?
अगर आपकी दुनिया भी इस शक के इर्द-गिर्द घूम रही है तो आपको बताते हैं कि कैसे आप इस परेशानी से खुद को आजाद कर सकते हैं. पार्टनर की शक करने की आदत को मजाक में हरगिज न लें. वरना शक हमेशा के लिए उसकी सोच पर हावी हो सकता है. उसे प्यार से समझाएं शक बेबुनियाद है.
ऑफिस से देर से आना, पार्टनर पार्टी में न ले जाना. फोन आने पर अकेले में जाकर सुनना कुछ जैसी बातें आपको शक के घेरे में लाकर खड़ा करती हैं. उसके दिल में प्यार और विश्वास बनाए रखने के लिए इन बातों से बचें. जब वे बेतुके सवाल पूछें, जिनका कोई सिर-पैर न हो तो उनका जवाब दें ताकि उनका मन शांत रहे. जब उनका गुस्सा शांत हो तब उन्हें गलती का अहसास करवाएं
दोनों को जब भी घर आने में देर हो तो पार्टनर को इन्फॉर्म कर दें. बिना बताए इधर-उधर घूमना, फोन न उठाना जैसी बातें ही शक में बदलती हैं. यही रिश्ते में दूरियां लाती हैं.