शेयर बाजार लाल निशान पर खुला, सेंसेक्स 13 अंक टूटा
नई दिल्ली
बजट के बाद शेयर बाजार सोमवार को मामूली गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स 13.21 अंक गिरावट के साथ 36,456.22 पर खुला तो वहीं निफ्टी 16.90 अक टूटकर 10,876.75 पर खुला। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 212.74 अंक बढ़कर 36,469.43 अंक, निफ्टी 62.70 अंक चढ़कर 10,893.65 अंक पर बंद हुआ। बजट में मिडल क्लास के लिए बड़े तोहफे के बाद शेयर बाजार में भी धूम मच गई। सरकार ने इस बजट में किसानों और मध्यम वर्ग के लोगों को साधने का काम किया।
ग्लोबल संकेत मिलेजुले, एसजीएक्स निफ्टी नीचे
आज बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे हैं। एशिया के ज्यादातर बाजारों में आज मजबूती देखने को मिल रही है। मगर एसजीएक्स निफ्टी पर दबाव है। यूएस की बात करें तो शुक्रवार को उम्मीद से बेहतर जॉब रिपोर्ट के बाद डाओ 64 अंक चढ़ कर बंद हुआ। इस बीच कच्चे तेल की कीमतों में भी 3 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। ब्रेंट का भाव 63 डॉलर के करीब पहुंच गया है। उधर शी जिनपिंग और ट्रंप फिर मुलाकात करेंगे।
आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में तेजी नजर आ रही है। जापान का बाजार निक्केई 109.46 अंक यानि 0.53 फीसदी की मजबूती के साथ 20897.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, हैंग सेंग 52.58 अंक यानि करीब 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 27983.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि एसजीएक्स निफ्टी 16.00 अंक यानि 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 10895.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।