सलीम खान को 'एफआईआर' इस कदर पसंद आया था कि कविता कौशिक घर पर दी थी दावत

सलीम खान को 'एफआईआर' इस कदर पसंद आया था कि  कविता कौशिक घर पर दी थी दावत

 


कविता कौशिक को लोग जितना उनके नाम से जानते हैं, उनसे ज्यादा उनके ऑनस्क्रीन नाम 'चंद्रमुखी चौटाला' से जानते हैं। टीवी शो 'एफआईआर' में निभाए लेडी इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला के किरदार ने कविता कौशिक को वह स्टारडम दिया, जिसका उन्होंने सपना भी नहीं देखा था।

कविता कौशिक ने 'बिग बॉस 14' में जाने से पहले इस बारे में जिक्र किया था। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कविता ने कहा था कि सलीम खान को उनका शो 'एफआईआर' बहुत पसंद था और इसलिए उन्होंने उन्हें घर लंच पर बुलाया था। कविता ने यह बात तब कही थी जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सलमान की दोस्त हैं?

कविता कौशिक ने का था, 'मैं इसे घनिष्ठ संबंध का नाम नहीं दूंगी। सलमान और उनके परिवार के सभी लोग-सोहेल खान, अरबाज खान, सलीम अंकल और हेलेन आंटी ने 'एफआईआर' देखा है। सलीम अंकल ने घर पर मुझे लंच पर बुलाया था और मुझसे कहा, 'हमें तुम्हारा शो देखने में बड़ा मजा आता है।'

कविता ने आगे कहा, 'उन्हें मेरा शो पसंद था और सिर्फ इसलिए उन्होंने मेरे लिए घर पर दावत रखी। उन्होंने मुझे जैसे एक साधारण से कलाकार को रानी जैसा फील करवाया, इसके लिए मैं उनकी बहुत आभारी हूं। तो आप कह सकते हैं कि मेरी उनके साथ बस इतनी सी इक्वेशन है। इसके अलावा न तो दोस्ती है और न ही कुछ और। पर काश ऐसा होता, लेकिन ऐसा नहीं है।'

फिलहाल कविता कौशिक 'बिग बॉस 14' में हैं। चंद दिन पहले ही उन्होंने घर में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की और एंट्री करते ही घर की कप्तान बना दी गईं।