दिशा पाटनी ने पोस्ट की ब्लैक बिकीनी में बोल्ड फोटो, लग रही हैं सेक्सी

ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी सेक्सी फिगर की मालकिन हैं और इसे शो करने से वह पीछे नहीं हटतीं। वह सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ अक्सर अपनी हॉट फोटोज शेयर करती हैं। उनकी सुपर टोन्ड बॉडी कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन है। एक बार फिर दिशा ने बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए सेक्सी फोटो पोस्ट की है।

दिशा पाटनी इस तस्वीर में मिरर के सामने खड़ी नजर आ रही हैं। वह फेमस ब्रैंड Calvin klein की ब्लैक बिकीनी में दिखाई दीं, जिसमें उनका सुपर हॉट फिगर काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। इस फोटो के साथ ऐक्ट्रेस ने कैप्शन भी दिया।
दिशा ने फैन्स को जानकारी दी कि वह इस ब्रैंड के स्टोर लॉन्च के लिए दिल्ली जाएंगी। साथ ही उन्होंने जाहिर किया कि यह उनका फेवरिट ब्रैंड भी है।

वैसे दिशा पाटनी अक्टूबर में ही इस ब्रैंड के साथ जुड़ने की हिंट अपने फैन्स को दे चुकी थीं। उस दौरान भी उन्होंने Calvin klein की ब्लैक बिकीनी पहनी थी। बाद में उन्होंने इस ब्रैंड की कई बिकीनी में फोटो पोस्ट किए थे। सभी में वह काफी हॉट लग रही थीं। फैन्स ने भी इन फोटोज को काफी पसंद किया था।

बता दें कि, दिशा जल्द ही फिल्म ‘भारत’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं, साथ ही ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ भी अहम किरदार निभाती नजर आने वाली हैं।