सार्क में पाक की चाल, भारत ने किया वॉक आउट
इस्लामाबाद
भारतीय राजनयिक शुभम सिंह ने सार्क चार्टर मीटिंग से रविवार इस्लामाबाद में वॉक आउट किया। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के एक मंत्री को मीटिंग में देखकर सिंह ने भारत का विरोध जताने के लिए वॉक आउट किया। पाकिस्तान में आयोजित हो रहे इस मीटिंग में पीओके के मंत्री चौधरी मोहम्मद सईद को बतौर वक्ता भी बोलने का मौका दिया गया था।
भारत ने पाकिस्तान के इस कदम के खिलाफ कड़ा प्रतिरोध जाहिर करते हुए मीटिंग से वॉकआउट किया। पीओके को लेकर भारत का रुख स्पष्ट है और उसे ही एक बार फिर जाहिर करते हुए भारतीय राजनयिक ने मीटिंग से वॉकआउट किया। भारत की तरफ से पीओके की सरकार और किसी मंत्री को मान्यता नहीं दिए जाने की कूटनीतिक रणनीति है।
भारत अपनी इसी कूटनीतिक लाइन को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी दोहराता है। इसके तहत चुने हुए भारतीय जनप्रतिनिधि और सरकारी अधिकारी, कूटनीतिक आदि पीओके के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ मंच शेयर नहीं करते हैं। देर शाम तक भी यह स्पष्ट नहीं हो सका कि भारत ने इसके विरोध में इस्लामाबाद को कोई प्रतिक्रिया औपचारिक तौर पर भी दी।