सीएम के रथ पर पत्थरबाजी या पॉलिटिकल स्टंट! एएसपी का ऑडियो वायरल
भोपाल
सीधी जिले के चुरहट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा के रथ पर हुए पथराव के मामले को बीजेपी जहां हत्या की साजिश बता रही हैं और इसके पीछे कांग्रेस नेताओं का हाथ बताया जा रहा है| वहीं सीधी के एडिशनल एसपी का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद पथराव की घटना पर सवालिया निशान उठ रहे हैं| दरअसल, रविवार को सीधी जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनआशीर्वाद यात्रा के रथ पर पत्थर फेंके जाने की घटना सामने आई और सोमवार को दिनभर राजनीतिक माहौल गरमाया रहा। इसके बाद बीजेपी ने इसे हत्या की साजिश और जानलेवा हमले की कोशिश का मामला बताया |
गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी आधिकारिक बयान देते हुए हत्या की साजिश बताया| मामले में 9 लोगों को हिरासत में भी लिया गया| अब घटना के चार दिन बाद सोशल मीडिया पर एक पत्रकार और एएसपी सूर्यकांत शर्मा के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है| इस ऑडियो में घटना को लेकर चर्चा हो रही है, जिसमे एडिशनल SP बोले यह घटना राजनीतिक स्टंट है। पथराव हुआ होता तो दिखता, हालांकि ऑडियो में वो यह कहते हुए भी सुनाई दे रहे हैं कि वो अभी फूटे कांच को देख नहीं पाए हैं, लेकिन पथराव जैसी घटना को लेकर सवाल उठा रहे हैं| वायरल हो रहे ऑडियो ने भाजपा और सरकार के दावे को कटघरे में खड़ा कर दिया है| हालांकि वायरल हो रहा ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है, एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है|