महंगाई राहत कैंपों से प्रदेश में उत्साह 1.16 करोड़ परिवार पंजीकृत, 5.30 करोड़ गारंटी कार्ड जारी

महंगाई राहत कैंपों से प्रदेश में उत्साह 1.16 करोड़ परिवार पंजीकृत, 5.30 करोड़ गारंटी कार्ड जारी

जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि महंगाई राहत कैंपों के जरिए प्रदेशवासियों को महंगाई से राहत दिलाने का संकल्प साकार हो रहा है। कैंपों में ऐसा उत्साह है कि 23 मई तक 1.16 करोड़ परिवार पंजीयन करा चुके हैं। इन्हें 5.30 करोड़ मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किए गए हैं। इन परिवारों को 10 विभिन्न योजनाओं के जरिए सामाजिक और आर्थिक सम्बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा ही राज्य सरकार की नीति रही है।

श्री गहलोत मंगलवार को डूंगरपुर जिले के पीठ कस्बा (सीमलवाड़ा) स्थित सलारेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित महंगाई राहत कैंप में पहुंचे। उन्होंने लाभार्थी महिलाओं से योजनाओं को लेकर संवाद किया और उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजीविका से जुड़े महिला स्वयं सहायता समूह को 1 करोड़ 1 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। उन्होंने प्रशासन गांवों के संग अभियान षिविर का भी अवलोकन किया। श्री गहलोत ने सभा में कहा कि पात्र व्यक्तियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना मुख्य उद्देश्य है। 

आमजन को राहत

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रूपए तक का निःशुल्क इलाज, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में निःशुल्क फूड पैकेट, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, न्यूनतम 1000 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रति माह 100 और 2000 यूनिट तक निःशुल्क बिजली जैसी योजनाएं लागू कर जरूरतमंदों को संबल देने में राजस्थान अग्रणी राज्य बन गया है। बेरोजगारी से राहत देते हुए 1.50 लाख सरकारी नौकरियां दी गई हैं। इतनी ही प्रक्रियाधीन हैं एवं एक लाख से अधिक की बजट घोषणा हुई है। महिला स्वास्थ्य की दिशा में उड़ान योजना के तहत निःशुल्क सैनेटरी नैपकिन वितरित किए जा रहे हैं। 

ओपीएस लागू, निश्चिंत रहें कार्मिक

श्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए राज्य कार्मिकों के लिए बिना मांगे पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू की। उनकी अन्य मांगों के संबंध में परीक्षण कराया जा रहा है। कार्मिक निश्चिंत रहें, उन्हें भी पूरा किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने की घोषणाएं

मुख्यमंत्री ने सलारेश्वर और श्री गोविंद गुरू जी की जन्मस्थली बांसिया में सामुदायिक भवन तथा डामोर बाहुल्य भंडारिया में उप-तहसील बनाने की घोषणा की। इससे पहले उन्होंने सलारेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन कर मानव कल्याण के लिए प्रार्थना की।

इस अवसर पर राज्य अनुसूचित वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. शंकर यादव, राज्य विशेष योग्यजन आयोग के आयुक्त श्री उमाशंकर शर्मा, पूर्व शिक्षा मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक श्री गणेश घोगरा, पूर्व सांसद श्री ताराचंद भगोरा, समाजसेवी श्री दिनेश खोड़निया, जिला कलक्टर श्री लक्ष्मी नारायण मंत्री, पुलिस अधीक्षक श्री कुंदन कंवरिया सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट