104 फीट चौड़ी होगी खंडवा रोड, मंत्री पटवारी ने निरीक्षण कर दिए निर्देश

104 फीट चौड़ी होगी खंडवा रोड, मंत्री पटवारी ने निरीक्षण कर दिए निर्देश

इंदौर
इंदौर से खंडवा तक 104 फीट (32 मीटर) सड़क बनाने पर सहमती बन गई है। इस सड़का का निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा किया जाएगा। सोमवार को मप्र सरकार के मंत्री जीतू पटवारी ने नगर निगम, आईडीए सीईओ, एएनएचआई और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ खंडवा रोड का निरीक्षण कर इस संबंध में निर्देश दिए। इस साल अक्टूबर से सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

साेमवार सुबह मंत्री पटवारी ने कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव, निगमायुक्त आशीष सिंह, आईडीए सीईओ विवेक क्षोत्रिय और नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अफसरों के साथ खंडवा रोड का निरीक्षण किया। भंवरकुआं चौराहे से आईटी पार्क चौराहे तक पैदल निरीक्षण के बाद तेजाजी नगर बायपास तक गाड़ी से रोड का निरीक्षण किया गया।

भंवरकुआं चौराहा से तेजाजी नगर बायपास तक रोड को 4 लेन बनाने के लिए बाधक निर्माण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं यहां से पेड़ के साथ बिजली के खंबों की शिफ्टिंग भी की जाएगी। मंत्री पटवारी ने कहा कि जिन पेड़ों को ट्रांसप्लांट किया जा सकता है, उन्हें किया जाएगा। यह दोनों काम बारिश के दिनों में करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं ताकि अक्टूबर तक रोड बनाने का काम प्रारंभ हो सके।