छग में कांग्रेस के 13, बीजेपी के 12  दागी लड़ रहे चुनाव, कुल 100 प्रत्याशियों पर दर्ज है आपराधिक मामले 

छग में कांग्रेस के 13, बीजेपी के 12  दागी लड़ रहे चुनाव, कुल 100 प्रत्याशियों पर दर्ज है आपराधिक मामले 

रायपुर, छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों में 958 प्रत्याशी मैदान में है। इनमें से 100 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज है। यह जानकारी प्रत्याशियों के शपथ पत्र में सामने आई है। इनमें से कांग्रेस 13, बीजेपी 12, आम आदमी पार्टी 12, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) 11, बहुजन समाज पार्टी 02, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 04, समेत अन्य पार्टियों के और निर्दलीय 17 प्रत्याशी शामिल है।

कुछ उम्मीदवारों के विरुद्ध कोर्ट में चालान भी पेश हो चुके हैं

इनके विरुद्ध धन संशोधन निवारण अधिनियम, बदनाम करने, धोखाधड़ी, आईटी एक्ट, बलवा, मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा, प्रॉपर्टी विवाद, धोखाधड़ी समेत अन्य मामलों में केस दर्ज हैं। कई उम्मीदवारों ने अपने विरुद्ध आरोप तय होने की जानकारी भी दी है। कुछ उम्मीदवारों के विरुद्ध कोर्ट में चालान भी पेश हो चुके हैं।

बड़े नेताओं पर भी आपराधिक मामला

चुनाव में किस्मत आजमाने वाले प्रत्याशियों ने चुनाव आयोग में शपथ पत्र दिया है। शपथ पत्र में इन सभी प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति, आपराधिक रिकॉर्ड, सोना चांदी की जानकारी भी दी है। आपराधिक रिकॉर्ड देने वालों में कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता भी शामिल है। कांग्रेस नेता भूपेश बघेल, देवेंद्र यादव, जयसिंह अग्रवाल, शैलेश पांडेय और अटल श्रीवास्तव शामिल है। इसी तरह से बीजेपी से ओपी चौधरी, दयाल दास बघेल, बृजमोहन अग्रवाल और शकुंतला पोर्ते जैसे नेताओं का नाम भी शामिल है।

दूसरे चरण का मतदान 70 सीटों पर होना है

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 70 सीटों पर होना है। ये मतदान 17 नवंबर को होगा। दूसरे चरण के 958 प्रत्याशियों की किस्मत इन सीटों में रहने वाले 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता तय करेंगे। इन मतदाताओं में से 81 लाख 41 हजार 624 पुरूष मतदाता, 81 लाख 72 हजार 171 महिला मतदाता और 684 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल है।

ऐसी विधानसभा सीटें जहां एक भी दागी प्रत्याशी नहीं

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार दूसरे चरण की भरतपुर-सोनहट, रामानुजगंज, सीतापुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, सारंगगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, रामपुर, पाली तानाखार, मरवाही, मुंगेली, तखतपुर, जांजगीर-चांपा, सक्ती, खल्लारी, बिलाईगढ़, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, अभनपुर, राजिम, बिंद्रानवागढ़, सिहावा, कुरूद, धमतरी, डौंडीलोहारा, गुंडरदेही और साजा विधानसभा सीट में एक भी दागी प्रत्याशी नहीं है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट