15 हजार रेमडेसिविर की शीशियां पहुंची राजधानी

15 हजार रेमडेसिविर की शीशियां पहुंची राजधानी

रायपु
कोरोना के इलाज में रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत से अब थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद हैं क्योंकि आज इंडिगो की नियमित विमान से 15 हजार शीशियां राजधानी पहुंची। इसकी जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने अपने ट्वीटर के माध्यम से दी।

उल्लेखनीय हैं कि राज्य सरकार ने 16 अप्रैल को रेमडेसिविर इंजेक्शन के 90 हजार डोज का आर्डर दिया था। इसके तहत 30 हजार इंजेक्शन हर सप्ताह मिलने थे। योजना के तहत निमार्ता कंपनी गुरुवार को 20 हजार इंजेक्शन की खेप भेजने वाली थी, लेकिन गुरुवार को वह खेप रायपुर नहीं पहुंची। एक दिन की देरी के बाद इंडिगो की नियमित उड़ान से रेमडेसिविर इंजेक्शन की 15 हजार डोज आज रायपुर पहुंची है। इसकी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने अपने ट्वीटर के माध्यम से देते हुए बताया कि  शुक्रवार की सुबह 15 हजार रेमडेसिविर की शीशियां रायपुर एयरपोर्ट पहुंची हैं और इसे स्वास्थ्य विभाग ने रिसीव कर लिया है। इन रेमडेसिविर की शीशियोंं को दवाओं को एयरपोर्ट से छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉपोर्रेशन के गोदाम में ले जाया गया हैं जहां इसकी गिनती और मिलान के बाद  रेमडेसिविर की शीशियां को जल्द ही अस्पतालों में भेज दिया जाएगा।