रेणु जोगी ने कहा, नहीं बननी चाहिए भाजपा की सरकार, कांग्रेस प्रवक्ता बोले- इच्छा पूरी होगी
रायपुर
कांग्रेस छोड़कर अपने पति अजीत जोगी की पार्टी से चुनाव लड़ने वाली रेणु जोगी ने बुधवार को बड़ा बयान दिया है. रेणु जोगी का कहना है कि उनकी इच्छा है और ये प्रदेश के हित में है कि इस बार बीजेपी की सरकार न बने. वहीं अजीत जोगी ने उनकी पार्टी के प्रत्याशियों को तोड़ने का आरोप लगाया है. जिसे लेकर बीजेपी का कहना है कि स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने और किसी भी मदद की दरकार से इंकार करने के बाद ये बयान रेणु जोगी द्वारा दिया गया है.
बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि जोगी पार्टी अब कांग्रेस में अपनी संभावनाएं तलाश रही है और उनकी पार्टी से एक भी प्रत्याशी का जीतना मुश्किल है. वहीं कांग्रेस ने रेणु जोगी की इच्छा पूरी करने और कांग्रेस की सरकार बनाने का दवा किया है. कांग्रेस के छत्तीसगढ़ संचार विभाग के प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी का कहना है कि कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. रेणु जोगी की ये इच्छा पूरी होगी. वहीं जोगी के बयान पर पहने नतीजों का इंतज़ार करने की बात कही है और विधायक प्रत्याशियों के खरीदी फरोख्त का आरोप लगाया है.