मीना समाज ने कांग्रेस से मांगी विधानसभा चुनाव में 18 सीट

एसटी में आरक्षध का मुद्दा घोषणा पत्र में शामिल

भोपाल, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश मीना समाज सेवा संगठन ने अपने 18 फरवरी 2018 को महासम्मेलन में की गई घोषणा के अनुरूप रविवार को 18 विधानसभाओं के लिए मीना समाज के उम्मीदवारों के नाम कांग्रेस को सौंप दिये। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश मीना समाज सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह मीना एवं संगठन महामंत्री एड. संतोषा मीना के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह से मिला। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले मीना समाज के उम्मीदवारों की सूची सौंपी। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लखन सिंह मीना, मीना समाज सेवा संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मीना, प्रदेश प्रचार मंत्री भैयालाल मारण, भोपाल जिला अध्यक्ष हरभजन मीना के अलावा प्रदेश मंत्रीद्वय हरगोविंद मारण एवं देवी सिंह मीना, ताराचंद मारण, अशोक मीना चांदपुर, कैलाश मीना, राधेश्याम मीना काकूजी, ताराचंद मारण, राजेंद्र मीना गुड्डा भैया, विश्वजीत मारण सहित सैकड़ों पदाधिकारी और समाज सेवा उपस्थित थे। प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि निश्चित ही इस बार पार्टी मीना समाज संगठन के बारे में गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में मीना समाज को एसटी में शामिल करने के मुद्दे पर विचार करते हुए इस बिंदु को भी घोषणा पत्र में शामिल कर लिया है।