180KV वोल्ट का टावर रिहाइशी इलाके में सड़क पर गिरा

180KV वोल्ट का टावर रिहाइशी इलाके में सड़क पर गिरा

बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक नामी-गिरामी बिजली बनाने और बेचने की कंपनी एनटीपीसी की बड़ी लापरवाही का मामला उजागर हुआ है. मस्तूरी के दवनडीह पहुंच मार्ग पर मंगलवार की रात अचानक 180 केवी वोल्ट के टॉवर के गिर जाने से हड़कंप मच गया.

दरअसल मस्तूरी ब्लॉक के दर्राभाठा से दवनडीह पहुंच मार्ग के बीच एनटीपीसी अपने संयंत्र का वेस्टेज पानी के बहाव के लिए टावर के बगल से ही नाले निर्माण कार्य कराया जा रहा था. पूरा मलबा टावर के करीब ही डंप किया जा रहा है, जिससे टावर में बड़ी पत्थर की बोल्डर के आ जाने से टावर का पिलर कमजोर हो गया और टावर गिर गया, जिससे 180 केवी वोल्ट की हाईटेंशन तार सड़क पर झूलने लगे. टावर के गिरने से गांव में जोरदार धमाके की आवाज हुई, जैसे ही घटना हुई कई घरों की बिजली, टीवी ,पंखे व बोर सहित अन्य घरेलू उपकरण उड़ गए. तेज आवाज से लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

 ग्रामीणों का कहना है कि घटना रात में हुई तो बड़ा हादसा टल गया, यदि घटना दिन में घटी होती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. बता दें कि इस मार्ग से दिनभर ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी एनटीपीसी के अधिकारियों को दी, जिससे वह मौके पर पहुंचे, इस दौरान तार व टावर में करीब 2 घंटे तक हाईटेंशन वोल्टेज का करंट दौड़ता रहा. ग्रामीणों ने इस टावर को एनटीपीसी का बताते हुए अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया, वहीं एनटीपीसी प्रबंधन के अधिकारी इस मामले में कुछ कहने से बचते नज़र आए.