2018 में बदल गए स्मार्टफोन्स, दिखे ये यूनीक फीचर्स

हर साल हर ब्रांड के स्मार्टफोन्स की नई खेप मार्केट में आती है, जो एक-दूसरे से बेहतर और दमदार होने का दावा करते हैं। इनमें एक-से-बढ़कर एक फीचर्स होते हैं, लेकिन इस साल यानी 2018 में कई ऐसे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए, जिनमें दमदार और यूनीक फीचर्स देखने को मिले। आज हम आपको ऐसे ही यूनीक फीचर्स के बारे में बताएंगे, जो इस साल आए स्मार्टफोन्स में दिखे:

​हाई रिफ्रेश रेट

आजकल के ज़्यादातर स्मार्टफोन्स में 60Hz का रिफ्रेश रेट है यानी 1 सेकेंड में स्क्रीन पर 60 फ्रेम्स डिस्प्ले हो जाते हैं। यह फीचर गेमिंग स्मार्टफोन्स के लिए बेस्ट है क्योंकि इसकी वजह से तेज़ मोशन में कम ब्लरिंग होती है। हाल ही में लॉन्च हुए आसुस रोग (Asus Rog) फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाले गेमिंग स्मार्टफोन Razor Phone में भी यह फीचर हो सकता है।

पॉप-अप और स्लाइडिंग कैमरा

इस साल कई ऐसे फोन लॉन्च हुए जिनमें पॉप-अप और स्लाइडिंग कैमरा जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिले, जैसे कि Vivo Nex और Oppo Find X. वीवो नेक्स की सबसे बड़ी खासियत ही है उसमें दिया गया पॉप-अप सेल्फी कैमरा। ठीक उसी तरह ओप्पो फाइंड ऐक्स में फोन में स्लाइड होने वाला एक कैमरा दिया गया है जो कैमरा ऐप में जाते ही अपने आप बाहर की ओर आ जाता है।

​ड्यूल अपर्चर कैमरा

यह फीचर अभी तक सैमसंग के गैलक्सी एस9 और एस9 प्लस में ही देखने को मिला, लेकिन इस फीचर ने कई और स्मार्टफोन कंपनियों को अपनी ओर आकर्षित किया। यही वजह है कि आजकल स्मार्टफोन्स में अच्छे कैमरे आने लगे हैं। गैलक्सी एस9 पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें ड्यूल अपर्चर का फीचर है।

​ट्रिपल कैमरा सेटअप

पिछले दो सालों में ड्यूल कैमरा सेटअप को काफी पॉप्युलैरिटी मिली, लेकिन अब ज़माना तीन और चार कैमरे के सेटअप वाला आ गया है। वावे (Huawei) के P20 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिला और अब इस ब्रांड के आने वाले अन्य स्मार्टफोन्स में तीन से चार कैमरों का सेटअप देखने को मिलेगा।

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

बीते कुछ वक्त में ज़्यादातर स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट सेंसर का फीचर आम हो गया है। यहां तक कि सस्ते और बजट में आने वाले स्मार्टफोन्स में भी इस फीचर को शामिल किया गया है, लेकिन अब यह फिंगरप्रिंट सेंसर और भी ज़्यादा इंप्रैसिव हो गया है। चंद महीने पहले लॉन्च हुए वीवो एक्स21 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का फीचर देखने को मिला।