2019 वर्ल्ड कप के बाद खुद खेलना नहीं चाहते थे धोनी: एमएसके प्रसाद

2019 वर्ल्ड कप के बाद खुद खेलना नहीं चाहते थे धोनी: एमएसके प्रसाद

नई दिल्ली 
वर्ल्ड कप 2019 के बाद फैन्स की निगाहें अपने हीरो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को फिर से मैदान पर देखने की है। धोनी ने इस बार फैन्स की इस ख्वाइश को पूरा करने की पूरी तैयारी कर ली थी। लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण ने आईपीएल (IPL) टूर्नमेंट को स्थगित कर दिया है और धोनी का खेल देखने की फैन्स की इस चाहत का इंतजार और बढ़ गया। इस बीच पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने साफ किया है वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया में धोनी का न होना उनका खुद का फैसला था। हमने धोनी से इस विषय में बात की थी। एमएसके प्रसाद ने फैनकोड पर दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'हमने वर्ल्ड कप के बाद धोनी से बात की थी। उन्होंने साफतौर पर यह कहा था कि उन्हें कुछ समय के लिए फिलहाल ब्रेक चाहिए। इसके बाद हमने ऋषभ पंत को मौका दिया और आगे बढ़ गए।' नैशनल सिलेक्शन कमिटी के चीफ रहे एमएसके प्रसाद का यह कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ है। इसके बाद पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी ने उनकी जगह ली है। 

45 वर्षीय पूर्व विकेटकीपर एमएसके प्रसाद ने कहा, 'अगर आईपीएल समय पर शुरू होता तो हम सभी धोनी की झलक देख पाते।' वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही धोनी के संन्यास को लेकर लगातार अटकलें लगाई जाती रही हैं लेकिन एमएस धोनी की ओर इस पर अभी तक कुछ भी नहीं कहा गया है। इस बीच ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि आईपीएल में अपनी परफॉर्मेंस के दम पर धोनी एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में वापसी करते और इसके बाद वह इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेते। लेकिन कोरोना के संक्रमण ने आईपीएल को पहले ही स्थगित कर दिया है और टी20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच धोनी के लिए टीम इंडिया में वापसी की राह मुश्किल हो चुकी है क्योंकि उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल के बाद अभी तक किसी भी स्तर पर कोई क्रिकेट नहीं खेला है। धोनी न ही घरेलू क्रिकेट में दिखाई दिए और न ही टीम इंडिया की जर्सी पहने। इससे पहले सीनियर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी कहा था कि अब धोनी टीम इंडिया की जर्सी में नजर नहीं आएंगे।