24 घंटे बाद घर के पास बोरे में मिली बच्ची की लाश, रेप की आशंका
नई दिल्ली
आउटर दिल्ली के समयपुर बादली थाना क्षेत्र में एक बच्ची की लाश बोरे में मिली है. बच्ची से बदसलूकी के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि बच्ची के शव पर चोट के निशान नहीं मिल हैं. लेकिन इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है.
करीब 6 साल की मासूम बच्ची शनिवार से लापता थी. घरवाले लगातार उसकी तलाश कर रहे थे. रविवार सुबह एक बोरा देख सबके होश उड़ गए. इस बोरे में बच्ची के पैर बाहर निकले दिखाई दिए. बोरा खोलने पर बच्ची मृत अवस्था में मिली.
यह घटना समयपुर बादली क्षेत्र की संजय कॉलोनी की है. रविवार सुबह करीब 6.30 बजे इलाके के लोग जागे तो उनकी नजर बोरे पर पड़ी. इसके बाद तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई. बोरे में बच्ची का सिर अंदर था. जबकि पैर बाहर निकले हुए थे. पुलिस के मुताबिक बच्ची शनिवार शाम से ही घर से गायब थी और लाश को देखकर ऐसे लगता है कि बच्ची कर साथ पहले शारीरिक शोषण किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई.
फिलहाल पुलिस ने बॉडी पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दी है, जिसकी रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि बच्ची की हत्या कैसे की गई और क्या बच्ची के साथ शोषण भी किया गया. पुलिस को शक है की हत्यारा कोई आस पास का ही हो सकता है, क्योंकि लाश भी घर से नजदीक ही मिली है. पुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है.