अतीक अहमद के भाई अशरफ पर 25 हजार का इनाम
इलाहाबाद, कई आपराधिक मामलों में फरार चल रहे बाहुबली नेता अतीक अहमद के भाई अशरफ पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। अशरफ न तो खुद को कोर्ट में सरेंडर कर रहा है और न ही पुलिस उसे गिरफ्तार कर पा रही है। जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। इलाहाबाद के एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि अशरफ पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। अशरफ की खबर देने वाले को यह इनाम दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अशरफ पर अभी इनाम राशि बढ़ाई जाएगी। इसके लिए शासन को संस्तुति के लिए लिखा गया है। जल्द ही अशरफ पर 50 हजार से 1 लाख तक इनाम की घोषणा होगी। बता दें कि, अशरफ पर बसपा विधायक राजू पाल की हत्या से लेकर दर्जनों मामले दर्ज हैं। इनमे धूमनगंज के बहुचर्चित अलकमा-सुरजीत हत्याकांड, जितेंद्र पटेल हत्याकांड, झलवा में नरेंद्र कुशवाहा, जय श्री उर्फ सूरज कली कांड आदि मामले शामिल हैं।