पुलवामा में CRPF की बस से कैसे टकराया वाहन, जवाब दे सरकार: अखिलेश का BJP पर हमला

पुलवामा में CRPF की बस से कैसे टकराया वाहन, जवाब दे सरकार: अखिलेश का BJP पर हमला

लखनऊ
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को इस बात का जवाब देना चाहिए कि पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों को लेकर जा रही बस से एक वाहन कैसे टकराया। सीआरपीएफ कर्मियों को सड़क के रास्ते क्यों भेजा गया? बीजेपी सरकार हर किसी को राष्ट्रवाद का प्रमाणपत्र देती है। अब उसे जवाब देना चाहिए।

अखिलेश पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के साथ सपा मुख्यालय पर संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब शहीदों के परिवार वाले शोकग्रस्त हैं, तब बीजेपी शिलान्यास और लोकार्पण में व्यस्त है। आगामी लोकसभा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि युवा उन ताकतों को खत्म कर देगा, जिन्होंने देश की संस्थाओं और संविधान को कमजोर किया है।

हार्दिक ने कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। वह सिर्फ अखिलेश से मिलने और उनके साथ चाय पीने आए थे। सपा को समर्थन के बारे में उन्होंने कहा कि वह उन सबका समर्थन करते हैं, जो हिटलरशाही के खिलाफ हैं और जो लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करने वालों के खिलाफ हैं।