26 जनवरी को संपूर्ण उत्तर प्रदेश को मिलेगी अंधेरे से आजादी : श्रीकांत

26 जनवरी को संपूर्ण उत्तर प्रदेश को मिलेगी अंधेरे से आजादी : श्रीकांत

मथुरा
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का दावा है कि सूबे को शत प्रतिशत ऊर्जीकरण करने का काम अंतिम मुकाम पर है और 26 जनवरी तक हर गांव मजरे को रोशन कर दिया जाएगा।  शर्मा ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि गरीब आदमी के लिए उसके घर में बिजली पहुंचाना सरकार का नए साल का तोहफा होगा। वे दीवाली 26 जनवरी को मनाएंगे जब यूपी के सभी घरों में रोशनी हो चुकी होगी। गरीब अंधेरे से आजादी का जश्न मनाएंगे। 

उन्होंने कहा कि जब योगी सरकार आई थी तब प्रदेश में तब एक करोड़ 18 लाख घर ऐसे थे जहां बिजली कनेक्शन नहीं थे। इस सरकार ने ऐसे 89 लाख परिवारों को कनेक्शन देने में सफलता प्राप्त की है। इसी तरह एक लाख 25 हजार मजरे बिना बिजली के थे, उनमे से आज एक लाख नौ हजार मजरों को ऊर्जीकृत किया जा चुका हैं। शेष बचों को 31 दिसंबर तक ऊर्जीकृत कर दिया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के 38 जिले सौभाग्यशाली घोषित किये जा चुके हैं। इनमें पश्चिमांचल के 14, दक्षिणांचल के 21 और मध्यांचल के सुल्तानपुर, रायबरेली और लखनऊ भी सौभाग्यशाली घोषित किये जा चुके हैं।

पश्चिमांचल के सभी जिले तथा दक्षिणांचल के सभी जिले ऊर्जीकृत हो गए हैं। सभी इच्छुक लोगों को कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसके अलावा पूर्वांचल और मध्याचंल को भी 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत ऊर्जीकृत कर दिया जाएगा।  उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी प्रदेश में एक करोड 18 लाख घर और पूरे देश में चार करोड़ घरों में बिजली नहीं थी। इनमें रोशनी पहुंचाने का संकल्प विशेष योजना लाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिया है जिसके तहत 31 दिसंबर तक पूरा प्रदेश ऊर्जीकृत हो जाएगा।