BRD मेडिकल कॉलेज में गरीब तीमारदारों को मिलेगा मुफ्त भोजन

 BRD मेडिकल कॉलेज में गरीब तीमारदारों को मिलेगा मुफ्त भोजन

 
गोरखपुर

 उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बाबा राघवदास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में अब गरीब मरीजों के तीमारदारों को नि:शुल्क भोजन देने की तैयारी की जा रही है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से गुरुवार को बताया गया कि इस व्यवस्था के लिये ई-टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिनों आदेश दिया था कि सभी मेडिकल कॉलेजों में अंत्योदय या गरीबी रेखा के नीचे (बीपीएल) कार्डधारक मरीजों के तीमारदारों को मुफ्त भोजन दिया जाये। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार के कई जिलों और नेपाल से भी मरीज आते हैं।