3 घंटे तक स्ट्रांग रूम के अंदर थे तहसीलदार, प्रत्याशियों ने लगाया EVM से छेड़छाड़ का आरोप
धमतरी
यहां से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर मिल रही है कि तहसीलदार ने स्ट्रांग रूम के बगल के कमरे के अंदर प्रवेश किया और 3 घंटे तक अंदर रहे। इस मामले की जानकारी होने पर कांग्रेसियों ने तहसीलदार पर ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रत्याशी गुरुमुख सिंह होरा, निर्दलीय प्रत्याशी आंनद पवार और जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्ग्विजय सिंह ने तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को संपन्न हो गया था। इसके बाद 72 विधानसभा के सभी बूथ केंद्रों के ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम में सील कर दिए गए थे।