नक्सल हिंसा पीड़ित मतदाताओं को जागरूक करने उनके मोहल्ले से निकली कलश यात्रा
नारायणपुर
जिला मुख्यालय के शांतिनगर में शिक्षा परिसर गरांजी, महिला एवं बाल विकास और आदिम जाति विकास विभाग के सहयोग से नक्सल हिंसा पीड़ित मतदाताओं को जागरूक करने उनके मोहल्ले शांतिनगर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कर मतदाताओ को जागरूक किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं ने कलश यात्रा निकालकर लोगों को पीला चावल देकर इलाके के सभी मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया।
बतादें कि शांतिनगर और उसके आसपास के इलाके में नक्सल हिंसा पीड़ित परिवार निवास करते है। यहां अधिकतर परिवार ओरछा विकासखण्ड (अबूझमाड़) के अन्दरूनी गांवों के नक्सल हिंसा से पीड़ित परिवार आकर बसे है। कलश यात्रा शांतिनगर से होते हुए समीप गरांजी शिक्षा परिसर पहुंची। जहां लगभग- एक हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने अपने परिवारजनों को पोस्ट कार्ड के जरिए गोंडी, हल्बी एवं हिन्दी में मतदान करने के लिए संदेश लिखकर प्रेरित किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ का पारंपरिक सुआ नृत्य भी किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मतदाताओं ने मतदान करने की शपथ ली।