400 नियमित कर्मचारियों पर भरोसा कर बीयू लेगा ढाई लाख की परीक्षा

400 नियमित कर्मचारियों पर भरोसा कर बीयू लेगा ढाई लाख की परीक्षा

भोपाल 
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में सेमेस्टर के चलते साल में दो बार परीक्षा होती हैं, जिसमें आठ जिलों के 420 कालेजों से नियमित और प्राइवेट परीक्षा में करीब दो लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं। भरोसा नहीं होगा इतने विद्यार्थियों की परीक्षाएं बीयू के करीब 400 नियमित कार्मचारी के भरोसे रहती हैं। विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा होने के कारण करीब ढाई सौ दैनिक वेतन भोगियों की सेवाएं में ली जाती हैं। उन्हें परीक्षा और गोपनीय कार्य में भी भगीदार बनाया जात है।

चौकाने वाली बात ये है कि गोपनीय और परीक्षा जैसे विश्वसनीय विभाग में उनकी उनकी हिस्सेदारी साठ और चालीस के रैश्यू में रहती हैं। नियमित कर्मचारी अवकाश के दिन भी बीयू पहुुंचकर कार्य रहे हैं। अफसर से लेकर कर्मचारी तक सुबह आठ से रात आठ बजे तक बीयू में ठहरकर फाइलें निपटा रहे हैं। 

लंबे समय से नियुक्तियां नहीं होने और कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने से बीयू में रिक्त पदों की संख्या अब तेजी से बढ़ने लगी है। हालांकि दो साल की कार्यकाल बढ़ने से स्थिति ठहराव जरुर आ गया है। वर्तमान में करीब सवा सौ पद रिक्त हैं। इसके बाद भी शासन रिक्त पदों को भरने के लिए नियुक्तियां नहीं करा रहा है, जिसके कारण परीक्षाओं पर अब संकट आना शुरू हो गया है। कर्मचारियों पर कार्य का बोझ उनकी हिम्मत से ज्यादा होने लगा है। 

सुप्रीम कोर्ट ने दैनिक वेतन भोगियों के पक्ष में फैसला देते हुए उन्हें समान समयमान वेतनमान देने के आदेश दिए हैं, लेकिन इस तरफ अभी तक बीयू प्रबंधन और शासन ने कोई संकेत जारी नहीं किए हैं। इससे दैवेभो भी कार्य नहीं करने पर जवाब देने लगे हैं।