चुनाव में लगेंगे वाहन, तीन दिन तक नहीं चलेंगी बसें

चुनाव में लगेंगे वाहन, तीन दिन तक नहीं चलेंगी बसें

टीकमगढ़
आगामी २८ नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव बस यात्रियों के लिए परेशानियां आने वाले है। 25 से 28 नवम्बर तक कोई लोग यात्रा नहीं कर पाएगें।निर्वाचान कार्यो के जिलए जिला परिवहन विभाग द्वारा बसों ,ट्रकों सहित अन्य वाहनों का अग्रिहण शुरू कर दिया है। मतदान के अगले दिन 29 नवम्बर को बसें रूट पर जा पाएगी। तीन दिन तक जिला और शहर से लेकर गांवों तक के लोगों को यात्रा रद्द करना होगी। जिला परिवहन विभाग ने बस और अन्य वाहन मालिकों को उनके वाहन देने का अल्टीमेट दे दिया है। यदि मालिक द्वारा वाहन नहीं पह़ुचाया जाता है तो उनके परमिट निरस्त करने की भी चेतावनी दी गई है।

वाहन मालिकों को थमाए नोटिस

जिले की सभी विधानसभा में 28 नवम्बर को होने वाले मतदान केंद्रों तक दलों को भेजने के लिए आरटीओ द्वारा लगभग २७० सौ बसों को अधिग्रहण किया जाएगा। सभी विधानसभाओं में 1284 मतदान केंद्र बनाए गए है। चुनाव ड््यूटी में लगे सेक्टर अधिकारी, जोनल अधिकारी सहित, पुलिस कर्मियों को बसों और मिनी बसों की आवश्यकता है। जिनमें स्कूल बसें में शामिल है। मतदान कर्मियों को लाने और ले जाने के लिए वाहनों की जरूरत देखते हुए परिवहन विभाग ने वाहनों का अधिग्रहण कार्य शुरू कर दिया है। वहीं वाहन मालिकों को बस अधिग्रहण करने के लिए नोटिस थमाए गए है। सभी को मतदान सामग्री वितरण केंद्रों पर खडा कर दिया जाएगा। 27 नवम्बर की शाम तक सभी मतदान दलों को मतदान केंद्रों पर भेज दिया जाएगा।


कई वाहन मालिकों ने नहीं दी जानकारी

आरटीओ ने विधानसभा चुनाव के लिए बसों के अधिग्रहण की कार्रवाई सख्त कर दी है। उन्होंने बस ऑपरेटरों से २० नवम्बर तक बसों के ड्राइवरा और कं डक्टरों की जानकारी मुहैया कराने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि अगर उनके द्वारा वाहनों को उपलब्ध नहीं कराया जाएगा तो परमिट, फिटनिस के साथ अन्य दस्तावेजों को निरस्त किया जाएगा। इसमें यात्री बसें, स्कूल बसों को भी शामिल किया गया है। बस ऑपरटरों को अधिग्रहण प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए नोटिस दिए जा रहे है। कई बस ऑपरेटरों ने नोटिस के बाद भी आरटीओ को कोई जानकारी नहीं दी है। इन पर 21 नवम्बर को कार्रवाई की जाएगी।


यात्रियों सहित स्कूल के छात्रों को होना होगा परेशान

विधानसभा चुनाव को लेकर स्कूली बसों सहित यात्री बसों को २५ से २८ नवम्बर तक अधिग्रहण किया जा रहा है। जहां सड़कों पर यात्री बसों और स्कूलों की बसें बंद रहेगी।जिसको लेकर यात्रियों सहित छात्रों को परेशान होना पड़ेगा। २९ नवम्बर को अधिग्रहण की गई बसों को मुक्त किया जाएगा। इसके बाद स्कूल और यात्री बसों को सड़कों पर संचालित किया जाएगा।
इनका कहना
चुनाव में कर्मचारियों को मतदान केंद्रों पर पहुंचाने के लिए बसों को अधिग्रहण किया जा रहा है। यात्री और स्कूल बसों को अधिग्रहण की कार्रवाई की जा रही है। 29 नवम्बर को बसें अधिग्रहण से मुक्त की जाएगी।
विमलेश गुप्ता आरटीओ टीकमगढ़।