भोपाल, सागर, सतना सहित प्रदेश में कई स्थानों में ईवीएम गड़बड़ी पर हाईकोर्ट में सुनवाई कल

भोपाल, सागर, सतना सहित प्रदेश में कई स्थानों में ईवीएम गड़बड़ी पर हाईकोर्ट में सुनवाई कल

भोपाल
राजधानी भोपाल, सागर, सतना सहित प्रदेश में कई स्थानों पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें भारी मात्रा में खराब होंने, ईवीएम स्ट्रांग रुम में देरी से पहुंचने और ईवीएम की सुरक्षा को लेकर लापरवाही, कैमरे बंद होंने सहित विभिन्न मामलों को लेकर कांग्रेस की ओर से वकील अमिताभ गुप्ता की याचिका पर कल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी वहीं खुरई में मतदान के 48 घंटे बाद ईवीएम स्ट्रांग रुम में पहुंचाए जाने के मामले में खुरई के नायब तहसीलदार राजेश मेहरा को निलंबित किए जाने और खुरई एसडीएम विकास सिंह को हटाए जाने के बाद अब सागर कलेक्टर आलोक कुमार सिंह को भी हटाने की तैयारी है। चुनाव आयोग ने सागर कलेक्टर के स्थान पर नए अफसर की पोस्टिंग के लिए राज्य शासन से नामों का पैनल मांगा है।

सागर के सभी कांग्रेस प्रत्याशियों और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने चुनाव आयोग को शिकायत की है कि सागर कलेक्टर आलोक कुमार सिंह गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह की मदद कर रहे है। उनके रहते हुए सहीं मतगणना नहीं हो पाएगी। उन्होंने मतगणना से पहले सागर कलेक्टर को हटाए जाने की मांग की है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी कलेक्टरों को हटाए जाने की मांग कांग्रेस ने की है। कांग्रेस की शिकायत पर सागर कमिश्नर की रिपोर्ट के आधार पर कल खुरई एसडीएम को हटाया गया था। शुक्रवार देर शाम तक सागर कलेक्टर आलोक कुमार सिंह को भी बदले जाने की संभावना है।