46 नए मरीजों के साथ पटना में 99 और बिहार में 999 कोरोना संक्रमित, टॉप 10 कोरोना प्रभावित जिलों की लिस्ट

पटना
बिहार में गुरुवार को 14 जिलों में कुल 46 नए कोरोना मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कोरोना कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 999 हो गई। वहीं, पटना में यह संख्या 99 है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को पूर्णिया के 9 और खगड़िया के 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पूर्णिया का एक संक्रमित शख्स मूलत: थाना वीरपुर, भागलपुर का रहने वाला है। इसके अलावा लखीसराय के 6, मुजफ्फरपुर, नालंदा और बांका के 3-3, जहानाबाद के 5, शेखपुरा के 2 और नवादा के एक मरीज की पहचान की गई है। रोहतास, वैशाली, सुपौल में भी 2-2 तथा भोजपुर व किशनगंज में एक-एक मरीज मिले।
411 मरीज स्वस्थ हुए
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला भी जारी रहा। गुरुवार तक राज्य में 411 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटे में जहां 94 नए मरीज मिले, वहीं, 25 मरीज स्वस्थ हुए।
40 हजार 782 सैंपलों की हुई जांच
बिहार में अबतक 40 हजार 782 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। प्रतिदिन औसतन 1800 सैंपल एकत्र किए जा रहे हैं। जबकि करीब एक हजार सैंपलों की जांच की जा रही है। बिहार में कोरोना की जांच के लिए सात जांच केंद्र बनाए गए हैं।
सबसे ज्यादा प्रभावित जिले
मुंगेर 122
पटना 99
रोहतास 74
नालंदा 66
बक्सर 59
बेगूसराय 46
सीवान 38
खगड़िया 39
भागलपुर 34
कैमूर 33
प्रवासियों के कारण 45% वृद्धि
पटना। बिहार में कोरोना संक्रमितों को संख्या में पिछले दो सप्ताह में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रवासियों के आने से बिहार में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में करीब 45 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई।