सेक्स बदलने पर मिलेगी डेढ़ लाख की सहायता: बिहार सरकार
पटना
सरकार ने बिहार राज्य किन्नर कल्याण बोर्ड बनाया है। किन्नरों के अधिकारों की रक्षा हर हाल में होगी। किन्नर हमारे समाज के ही अंग हैं। अगर कोई व्यक्ति सेक्स परिवर्तित करता है तो बिहार सरकार डेढ़ लाख रुपये की मदद करेगी। यह बातें उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहीं। मौका था प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित किन्नर महोत्सव का।
महोत्सव का उद्घाटन करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किन्नरों को किराये पर मकान देने से इंकार करता है, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं देने में भेदभाव करता है, इसके अलावा इनके अधिकारों का हनन करता है, तो उन्हें छह माह से लेकर दो साल तक की सजा दी जा सकती है। दूसरे राज्यों में किन्नरों को कौन-कौन-सी सुविधाएं दी जा रही हैं इसकी बोर्ड समीक्षा करेगा, ताकि यहां के किन्नरों को तमाम सुविधाएं दी जा सकें।