5 कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप, रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में गिरावट

5 कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप, रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में गिरावट

नई दिल्ली
 सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से पांच का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह के दौरान 35,503 करोड़ रुपए बढ़ गया है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में टीसीएस , आईटीसी , इंफोसिस , भारतीय स्टेट बैक (एसबीआई) और आईसीआईसीआई बैंक के एम-कैप में तेजी आई जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज , एडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक के पूंजीकरण में गिरावट रही।

इन कंपनियों का बढ़ा बाजार पूंजीकरण

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 24,671.93 करोड़ रुपए बढ़कर 7,47,343.7 करोड़ रुपए हो गया। आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 4,328.83 करोड़ रुपए चढ़कर 3,40,369.6 करोड़ रुपए और इंफोसिस का पूंजीकरण 3,407.55 करोड़ रुपए बढ़कर 3,23,782.7 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक का एम-कैप 1,963.41 करोड़ रुपए बढ़कर 2,43,597.3 करोड़ रुपए और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,131.27 करोड़ बढ़कर 2,27,770.4 करोड़ रुपए रहा।

इन कंपनियों का घटा बाजार पूंजीकरण

हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 7,110.87 करोड़ रुपए गिरकर 3,75,555.8 करोड़ रुपए रह गया। एचडीएफसी का एम-कैप 4,344.84 करोड़ रुपए लुढ़क कर 3,19,880.7 करोड़ रुपए और रिलायंस इंडस्ट्रीज का पूंजीकरण 3,739.81 करोड़ रुपए गिरकर 7,77,564.2 करोड़ रुपए पर आ गया। कोटक महिंद्रा बैंक का पूंजीकरण 2,757.11 करोड़ गिरकर 2,34,039.5 करोड़ रुपए और एचडीएफसी बैंक का एम-कैप 2,300.05 करोड़ गिरकर 5,67,036.2 करोड़ रुपए रहा।