बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 368 अंक टूटा, निफ्टी 119 अंक नीचे आया

बिकवाली दबाव से सेंसेक्स 368 अंक टूटा, निफ्टी 119 अंक नीचे आया

मुंबई
 बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को बिकवाली दबाव के बीच 368 अंक टूटकर 35,656.70 अंक पर आ गया। आम बजट से कुछ दिन पहले बाजार धारणा प्रभावित हुई है। हालांकि, माना जा रहा है कि एक फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट में सरकार कुछ लोकलुभावन उपायों की घोषणा कर सकती है। बैंकिंग, वाहन और टिकाऊ उपभोक्ता सामान क्षेत्र की कंपनियों के शेयर बिकवाली दबाव में रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 119 अंक के नुकसान से 10,661.55 अंक पर आ गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 36,124.26 अंक के उच्चस्तर तक गया और यह 35,565.15 अंक तक नीचे आया।

 अंत में सेंसेक्स 368.84 अंक या 1.02 प्रतिशत के नुकसान से 35,656.70 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 119 अंक या 1.10 प्रतिशत के नुकसान से 10,661.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 10,804.45 अंक का उच्चस्तर तथा 10,630.95 अंक का निचला स्तर भी छुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में यस बैंक 5.46 प्रतिशत टूटा। 

बजाज फाइनेंस 5.40 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 3.82 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 3.10 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प 2.55 प्रतिशत नुकसान में रहे। इस बीच, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 71.08 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था। ब्रेंट कच्चा तेल 1.88 प्रतिशत के नुकसान से 60.48 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।