चित्रकूट में हुआ संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों पर आधारित 5वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

चित्रकूट में हुआ संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों पर आधारित 5वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

भोपाल, संयुक्त राष्ट्र के धारणीय विकास के लक्ष्यों को पाने के लिए चित्रकूट में मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद एवं दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा चित्रकूट में 'सर्वोदय से अभ्युदय' यानि सभी के उत्थान से सभी के उत्कर्ष तक के लिए एस.डी.जी. की भूमिका पर पांचवा अंतर्राष्ट्रीय सतत् विकास के लक्ष्य सम्मेलन का सोमवार को शुभारंभ हुआ।

भारत रत्न नानाजी देशमुख के 109वें जन्मदिन पर शरद पूर्णिमा के दिन शुभारंभ किया गया। सेमिनार के उद्घाटन अवसर पर सभी के लिए जल और स्वच्छता की उपलब्धता और सतत प्रबंधन सुनिश्चित करना और सभी के लिए सतत समावेशी और संधारणीय आर्थिक विकास, पूर्ण और लाभकारी रोजगार और उचित कार्य को बढ़ावा व गति देने पर विमर्श किया गया। मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद के मोहन नागर ने कहा कि जल संरक्षण के क्षेत्र में जल शिक्षा, जल अनुसंधान, दस्तावेजीकरण, जल जागरूकता एवं जल से संबंधित विषयों पर एकीकृत अध्ययन पाठ्यक्रम बनाया जाये तथा मध्यप्रदेश में वाटर यूनिवर्सिटी शीघ्र बनाने की पहल किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अल्पवर्षा के समय हमें जहाँ जल उपयोग के प्रति अनुशासित होना पड़ेगा, वहीं जल संरक्षण के लिए भी आगे आना होगा।

नागर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में जल संग्रहण को लेकर उल्लेखनीय काम किया है। उन्होंने इसके लिए जल शक्ति मंत्रालय भी बनाया है। सतत विकास के लक्ष्यों के अंतर्गत हमें इन्हीं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर काम करने की जरूरत है। जल के क्षेत्र में समुदाय की जन-सहभागिता के माध्यम से कार्य करने की आवश्यकता है।

सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद, सांसद सतना गणेश सिंह, विधायक चित्रकूट सुरेंद्र सिंह गहरवार, विधायक पन्ना बृजेंद्र प्रताप सिंह, दीनदयाल शोध संस्थान के प्रधान सचिव निखिल मुंडले, मणिपाल और इंडोपैसिफिक अध्ययन केंद्र के अध्यक्ष डॉ. शेषाद्रि चारी, पद्मउमाशंकर पांडे, पद्मसेठपाल सिंह सहारनपुर, रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति डॉ. ए.के. सिंह, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. भरत मिश्रा, छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. आई.पी. त्रिपाठी, नगर परिषद चित्रकूट की अध्यक्ष सुसाधना पटेल एवं फ्रांस से सुबेनेडिक्ट डे ला ब्रिएरे, डॉ. बकुल लाड़ और म.प्र. जन-अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक उपस्थित रहे।