जन भागीदारी के साथ होगा सेना दिवस परेड का दिव्य एवं भव्य आयोजन

जन भागीदारी के साथ होगा सेना दिवस परेड का दिव्य एवं भव्य आयोजन

पहली बार छावनी क्षेत्र के बाहर आमजन के बीच आयोजित होगी सेना दिवस परेड

‘मातृशक्ति’ को समर्पित होगी 9 जनवरी की सेना दिवस परेड रिहर्सल

जयपुर। जयपुर में 8 जनवरी से 15 जनवरी तक सेना दिवस परेड–2026 समारोह के दिव्य, भव्य एवं सफल आयोजन के लिए जन भागीदारी सुनिश्चित होगी। सेना दिवस परेड के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को सचिवालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव भास्कर ए. सावंत की अध्यक्षता में समन्वय एवं समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

 भास्कर ए. सांवत ने कहा कि यह आयोजन  पूरे देश के लिए गौरवपूर्ण एवं ऐतिहासिक है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा भारतीय सेना के शौर्य एवं गौरव को आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ व्यापक संवाद किया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग  के प्रमुख शासन सचिव नवीन जैन  ने सेना दिवस परेड के आयोजन के बारे में एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने बताया कि देश के इतिहास में यह पहली बार सेना दिवस परेड आमजन के बीच आयोजित की जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा इस आयोजन को जन-जन तक पहुँचाने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं ताकि आम नागरिक भारतीय सेना के शौर्य, अनुशासन एवं गौरव को निकट से अनुभव कर सकें।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने दर्शकों की बैठक व्यवस्था, प्रवेश एवं निकास मार्गों के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने सभी शैक्षणिक संस्थानों एवं संगठनों से आग्रह किया कि वे सोमवार तक परेड देखने हेतु आने वाले प्रतिभागियों की संख्या एवं विवरण उपलब्ध कराएं, जिससे व्यवस्था और अधिक सुव्यवस्थित रूप से सुनिश्चित की जा सकें।

परेड के दौरान आमजन एवं आमंत्रित दर्शकों के लिए बैठक व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाएं, एम्बुलेंस सेवा, पार्किंग व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट्स, पेयजल एवं यातायात प्रबंधन सहित सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई हैं।

सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस, यातायात पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा समन्वित कार्य योजना के तहत व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। अतिरिक्त आयुक्त पुलिस (यातायात) योगेश दाधीच ने पार्किंग स्थलों, रूट डायवर्जन एवं यातायात सुचारू रखने हेतु की गई तैयारियों से अवगत कराया।

बैठक में सेना भर्ती एवं अन्य सैन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बड़ी संख्या में सेना दिवस परेड देखने हेतु प्रेरित करने पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक में जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार 9 जनवरी को आयोजित होने वाली सेना दिवस परेड रिहर्सल 'मातृशक्ति' को समर्पित की गई है। इसके तहत अधिक से अधिक महिलाओं एवं बालिकाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा उन्हें परेड देखने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि परेड में आने वाले सभी दर्शकों को सेना से संबंधित अनुशासन, सुरक्षा मानकों एवं आचरण संबंधी दिशा-निर्देशों की पूर्व जानकारी प्रदान की जाए।

बैठक में जयपुर, अलवर, अजमेर, टोंक, सीकर, कोटपूतली, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, कुचामन-डीडवाना जिलों के अतिरिक्त जिला कलक्टर, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, आईसीडीएस, चिकित्सा, शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी, यातायात पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न निजी संस्थाओं एवं संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।